25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर चोरी के प्रयास में तीन आरोपित गिरफ्तार

देवघर: नगर पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर चोरी के प्रयास करने वाले तीन आरोपितों को छापेमारी कर धर दबोचा. पुलिस के अनुसार दबोचे गये आरोपितों में जसीडीह थाना क्षेत्र के छोटा मानिकपुर निवासी लाल मोहन दास, लक्ष्मण दास व कारू दास शामिल हैं. तीनों नगर थाना कांड संख्या 622/13 के अप्राथमिक आरोपित हैं. मोबाइल टेकिंग के आधार […]

देवघर: नगर पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर चोरी के प्रयास करने वाले तीन आरोपितों को छापेमारी कर धर दबोचा. पुलिस के अनुसार दबोचे गये आरोपितों में जसीडीह थाना क्षेत्र के छोटा मानिकपुर निवासी लाल मोहन दास, लक्ष्मण दास व कारू दास शामिल हैं. तीनों नगर थाना कांड संख्या 622/13 के अप्राथमिक आरोपित हैं.

मोबाइल टेकिंग के आधार पर पुलिस ने इन आरोपितों को दबोचा है. जानकारी हो कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार मार्डी ने बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी के प्रयास से संबंधित मामला नगर थाना कांड संख्या 622/13 भादवि की धारा 379, 511 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया था. मामले में कहा गया था कि महेशमारा, खरवारी के ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि रात्रि में चोरों ने 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर चोरी का प्रयास किया था.

इस क्रम में चोरों ने एंगल खोल लिया था. घटनास्थल से टेंसर पत्ती, मोबाइल भी बरामद हुआ था. उसी मोबाइल के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा. इन आरोपितों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करायेगी. कोर्ट के निर्देश पर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें