मधुपुर: केंद्रीय विद्यालय संगठन, रांची के क्षेत्रीय उपायुक्त डी मणि बन्नन गुरुवार को लालगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचे. उन्होंने स्कूल का निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिये.
श्री बन्नन ने स्कूल में वर्गवार स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद वे प्रखंड के राजाभिठा में विद्यालय भवन निर्माण के लिए चयनित स्थल का भी जायजा लिया. इस दौरान विद्यालय जाने के लिए बन रहे एप्रोच सड़क व निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एप्रोच सड़क व पुलिया का कार्य पूरा होते ही केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. विद्यालय भवन के निर्माण में करीब 19 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए निविदा निकाली जोयगी.
श्री बन्नन ने कहा कि झारखंड में अधिकांश क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के लिए समय पर जमीन नहीं मिल पा रही है. इस कारण विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है. मधुपुर में विद्यालय भवन निर्माण के लिए मिली पांच एकड़ जमीन, सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अब भवन निर्माण को लेकर आये सभी अड़चन दूर हो चुके हैं. मौके पर विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त डॉ ललीमा वर्मा, रांची केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ए एक्का, केंद्रीय विद्यालय, मधुपुर के प्राचार्य एके पाठक आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि मधुपुर में करीब छह साल से केंद्रीय विद्यालय संचालित है.