देवघर: बांका जिले के जयपुर ओपी क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी सहायिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बेहोशी की हालत में देर शाम पीड़िता को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने पीड़िता का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे के आसपास पीड़िता जयपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमडीह गांव स्थित अपने आंगनबाड़ी केंद्र(नंबर-102) से घर(तितलाखे) की ओर लौट रही थी. इस दौरान पीड़िता के साथ केंद्र के कुछ बच्चे भी साथ थे. इस क्रम में केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित डंगाल के समीप आरोपित वासुदेव यादव पूर्व से घात लगाकर झाड़ी में बैठा था.
जैसे ही पीड़िता उस डंगाल के समीप से गुजरी, आरोपित उसे पकड़ कर निजर्न स्थान पर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस क्रम साथ जा रहे बच्चे भाग कर गांव पहुंचे व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही ग्रामीण डंगाल की ओर दौड़े. जहां पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली थी. समाचार लिख्रे जाने तक पुलिस पीड़िता के बेहोश होने के कारण फर्द बयान नहीं ले सकी थी.
पहले ओपी पहुंचे
पीड़िता को लेकर परिजन पहले जयपुर ओपी पहुंचे. वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ओपी पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए देवघर की महिला चिकित्सक के यहां ले गये. जहां स्थिति खराब देख कर परिजनों ने उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के निर्देश पर पीड़िता का स्वाब कलेक्ट कर लिया गया है. महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल वार्ड में शिफ्ट कर उसका इलाज चल रहा है.
डॉ एसपी सिन्हा, डीएस, सदर अस्पताल.