देवघर : सूबे के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में संताल परगना के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ उच्च व तकनीकी से जुड़े तमाम बिंदुओं पर समीक्षा की.
साथ ही उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा को मूर्त रूप देने के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एवं विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग की योजना के तहत संताल परगना के छह कॉलेज : देवघर कॉलेज देवघर, एएस कॉलेज देवघर, मधुपुर कॉलेज मधुपुर, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, बीएसके कॉलेज बरहरवा एवं गोड्डा कॉलेज गोड्डा को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से मान्यता मिली है. अक्तूबर अंत तक इंस्टीच्यूशनल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइडीपी) रिपोर्ट भेजनी है. योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए दो-दो करोड़ रुपये का ग्रांट भी राज्य सरकार को प्राप्त हो गया है.
योजना को मूर्त रूप देने के लिए 28 अक्तूबर को मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड द्वारा बैठक आहूत की गयी है. नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की मान्यता के लिए कॉलेजों को यथाशीघ्र लेटर ऑफ इंडेंट, इंस्टीट्यूशनल क्वालिटी रिपोर्ट व सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया. कई कॉलेजों ने लेटर ऑफ इंडेंट, इंस्टीट्यूशनल क्वालिटी रिपोर्ट अब तक भेजने की बात कही है. सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है. बैठक में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के रजिस्ट्रार डॉ पीके घोष, सीसीडीसी केपी अवस्थी, डेवलपमेंट ऑफिसर सुजीत सोरेन, देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह, एएस कॉलेज देवघर के प्राचार्य प्रो गौरव गांगोपाध्याय, मधुपुपुर कॉलेज मधुपुर, गोड्डा काॅलेज गोड्डा, एवं एसपी कॉलेज दुमका के प्राचार्य आदि उपस्थित थे.