देवघर: देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के लिए कांवरिया रूट लाइनिंग का विकल्प अभी से खोजना शुरू कर दिया है. नये कांवरिया रूट लाइनिंग की तलाश में शुक्रवार को डीसी-एसपी पूरे प्रशासनिक कुनबे के साथ कांवरिया पथ से लेकर कांवरिया रूट लाइनिंग का निरीक्षण किया. इसके अलावा नंदन पहाड़ के पीछे वाले इलाके का नये रूट लाइनिंग के लिए कैसे बेहतर इस्तेमाल हो सके.
इस विकल्प पर भी निरीक्षण के दौरान रूपरेखा पर चर्चा हुई. आने वाले श्रावणी मेले के लिए अभी से जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ में भी डीसी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. दुम्मा व सरासनी में स्थायी अाधारभूत संरचना का निर्माण होना है, इसके लिए डीसी ने विभाग को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीसी के अलावा एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ दीपक पांडेय, सीओ शैलेश कुमार, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.