देवघर : शारदीय नवरात्र के दूसरे िदन बाबा मंदिर में भीड़ कंट्रोल करने के लिए प्रस्तावित क्यू-कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरू हो गया़ बुधवार की दोपहर 12 बजे से डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयलक्ष्मी को पंडित कारु चरण मिश्र के नेतृत्व में वैदिक पंडितों ने विधिपूर्वक संकल्प करा कर मानसरावेर तट पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के प्रवेश-द्वार पर भूमि पूजन कराया़ डीसी व एसपी के हाथों नींव नींव रखी गयी. डीसी ने बताया कि पहले फेज में 34 करोड़ रुपये की लागत से ग्राउंड फ्लोर सहित प्रथम तल का काम प्रारंभ होगा़ जिसे 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है़ साथ ही डीपीआर में मानसरोवर की सफाई का भी प्रावाधान है़ डीसी ने कहा कि काम करने वाली कंपनी उर्मिला आरसीपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से आग्रह किया गया है कि शिफ्टों में काम करायें ताकि अगले श्रावणी मेला में भक्तों को इसका लाभ मिल सके़.
क्या-क्या होगी सुविधा : नवनिर्मित भवन के ग्राउंड फ्लोर में कार्यालय,लॉबी, छह बेड का स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस, स्टोर रूम आदि की व्यवस्स्था व ऊपर में सात हजार भक्तों की क्षमता वाला क्यू सिस्टम के अलावा आराम करने के लिए हॉल, पेय जल से लेकर जरूरत की सारी सुविधााएं उपलब्ध रहेंगी़ वहीं दूसरे फेज का काम पूरा होते ही इसकी क्षमता पच्चीस से तीस हजार भक्तों को संभालने की होगी़.
मौके पर ये लोग मौजूद थे : एसडीओ सुधीर गुप्ता, डीपीआरओ, बीके झा, एसडीपीओ दीपक पांडे, मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय,प्रबंधक रमेश परिहस्त,पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, माहामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, कंपनी के एमडी दीपक कुमार, विनोद कुमार,शशांक शेखर सिंह, एमवी सुब्रमन्यम,संजय कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.