24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा माइंस से बासुकिनाथ के बीच बिछेगी रेल लाइन

देवघर: इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड चितरा माइंस इस्ट ओसीपी से बासुकिनाथ के बीच रेल लाइन बिछायेगा. इसीएल रेल लाइन बिछाने के लिए राइट्स नामक कंपनी के साथ एमओयू किया है. कोल इंडिया ने जामताड़ा हे बासुकिनाथ वाया चितरा, सारठ, पालोजोरी रेल लाइन सर्वे की स्वीकृति दे दी है. इसीएल ने राइट्स कंपनी के ग्रुप जेनरल […]

देवघर: इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड चितरा माइंस इस्ट ओसीपी से बासुकिनाथ के बीच रेल लाइन बिछायेगा. इसीएल रेल लाइन बिछाने के लिए राइट्स नामक कंपनी के साथ एमओयू किया है. कोल इंडिया ने जामताड़ा हे बासुकिनाथ वाया चितरा, सारठ, पालोजोरी रेल लाइन सर्वे की स्वीकृति दे दी है. इसीएल ने राइट्स कंपनी के ग्रुप जेनरल मैनेजर(पी) को पत्र लिखकर प्रथामिक रिपोर्ट भी मांगी है.

इस लाइन के बिछ जाने से चितरा से बासुकिनाथ-दुमका के बीच कनेक्टिविटी हो जायेगी. हालांकि यह रेल लाइन इसीएल अपनी माल ढुलाई के लिए बनायेगा लेकिन कालांतर में इससे यहां की जनता को भी लाभ मिलने की उम्मीद जग गयी है. इसीएल इस रेल को अविलंब बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए इसीएल ने फंड का भी प्रवाधान कर दिया है. राइट्स कंपनी इस पर काम करेगी. पहले से चितरा से जामताड़ा के बीच रेलवे लाइन बिछा है. इस रूट से कोयला ढ़ोने के लिए मालगाड़ी चलती है.

कोल इंडिया से बहुत दिनों से बात चल रही थी. जामताड़ा से बासुकिनाथ वाया चितरा, सारठ, पालोजोरी रेल लाइन से यह इलाका जुड़ जायेगा. इससे दुमका मेन लाइन से भी चितरा जुड़ेगा. हालांकि यह कोल इंडिया कोयला ढ़ोने के पर्पस से ही रेल लाइन बिछा रहा है लेकिन आने वाले समय में यहां के लोगों को रेलसेवा का भी लाभ मिलेगा.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

सांसद की सलाह पर सीएम रघुवर दास व कोइ इंडिया के चयेरमैन को मैंने पत्राचार किया. दिल्ली में सांसद ने रेल मंत्री से वार्ता कर इस परियोजना को पूरा करने में सराहनीय भूमिका निभायी है.
अब राइट्स कंपनी जल्द ही सर्वे का काम शुरु करेगी. यह पहला ऐतिहासिक कदम है. सांसद धन्यवाद के पात्र हैं.
-रणधीर सिंह, कृषि मंत्री, झारखंड सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें