जसीडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्राम लोढ़िया गांव में सत्यनारायण राउत के घर घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट की तथा अनाज व बरतर लूट कर ले गये. इस संबंध में श्री राउत ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन में कहा गया है कि 11 अक्तूबर को सुबोध दास उसके घर के सामने मोटरसाइिकल लाकर खड़ा कर दिया.
पुत्र मुकेश जब मोटरसाइिकल हटाने बोला तो सुबोध गाली-ग्लौज करते हुए परिणाम भुगतने की धमकी देकर चला गया. आराेप है कि इसके बाद सुबोध ने अन्य चार लोगों के साथ नाजायज मजमा बना कर हथियार के साथ घर में घुसा व पत्नी, पुत्र व उसके साथ मारपीट की. साथ ही घर से अनाज व बरतन लूट लिया. श्री राउत के आवेदन पर जसीडीह थाना कांड संख्या-321/15 दर्ज कर सुबोध दास सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है.