देवघर: सदर अस्पताल के गराज में रखे लगभग 40 काटरून खासिनो सिरप को कभी भी बदला जा सकता है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा गराज के ताला को सील नहीं किया गया है जिसके कारण आशंका जाहिर की जा रही है कि इसमें रखे दवा के काटरून को बदला जा सकता है. जबकि दवा की गुणवत्ता पर शिकायत मिलने पर प्रभारी सीएस ने दवा के वितरण पर रोक लगा दी है.
दवा वितरण केंद्र में लगभग 40 काटरून सिरप रखा हुआ था जिसे अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के गैराज में रख दिया है लेकिन गैराज के ताला को सील नहीं किया गया है.
वहीं डीआइ ने दवा का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेज दिया है. लैब से कब तक रिपोर्ट आयेगी यह कहना मुश्किल है लेकिन डीआइ ने कहा कि शीघ्र रिपोर्ट भेजने के लिए लैब से आग्रह किया गया है.