देवघर: हाल में डॉक्टर व कर्मी के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला गहराता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मी दो गुट में बंट गये हैं. सूत्र बता रहे हैं कि मामले को शांत कराने के लिए एक बैठक भी हुई थी. दोनों पक्षों को मनाने की कोशिश की गयी थी लेकिन उसमें से एक पक्ष को मनाने की कोशिश बेकार हो गयी.
इससे पहले भी डॉक्टर व कर्मी के बीच विवाद हो चुका है लेकिन विभाग के आलाधिकारियों ने विवाद को समाप्त करा कर मिलाने की कोशिश की है. वहीं अभी के मामले में दोनों पक्ष प्रतिष्ठा की बात मान अड़े हुए हैं. जबकि इसका असर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी पड़ रहा है. इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है. सारे दिन में विभाग के कर्मी इसी बात को लेकर गॉशिप कर रहे हैं कि मामले में आगे क्या होगा.
सीएस ने जांच टीम गठित कर दी है : सिविल सजर्न के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गयी है. इसमें सारवां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नेत्र विशेषज्ञ एवं कुष्ठ निवारण पदाधिकारी को जांच टीम में शामिल किया है. 21 अक्तूबर को डॉक्टर व कर्मी के बीच हुए विवाद की जांच की जायेगी. इसमें दोनों पक्ष को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.