चितरा: एसपी माइंस, चितरा कोलियरी के टेढ़ी चॉक के पास नशे में धुत एक ट्रेलर चालक द्वारा बेतरतीब तरीके से ट्रेलर चलाने के कारण वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीण बाल-बाल बच गये.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर (एनएल 01/डी 8143) का पीछा कर चितरा के सबस्टेशन के पास चालक गोपाल यादव को दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी. साथ ही, ट्रेलर का शीशा तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर चितरा पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेकर चितरा कोलियरी अस्पताल में उसका प्राथमिक इलाज कराया.
इलाज कर डॉक्टर एलएन गगरई बताया कि यहां प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा जायेगा. मौके पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसएस सरकार, डॉ वाइके शर्मा, सचिन राय, युगल किशोर राय, दिनेश महतो, जयराम रजक के अलावा चितरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह, राजेश सिंह उपस्थित थे.