देवघर: दुर्गा पूजा, दीपावली आदि की आहट बाजार में अब साफ-साफ महसूस किया जाने लगा है. पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ ही देवी पक्ष शुरू हो जायेगा. 12 अक्तूबर से शुरू होने वाले देवी पक्ष की आहट के साथ ही बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी है. महिलाएं व युवक-युवतियां अपनी पसंद, रंग व बजट के हिसाब से बाजार में कपड़ों की खरीदारी में जुट गयी है. इस बार दशहरा के बाजार में युवतियों के लिए सूट का नया मॉडल करांची सूट आया है. जो युवतियों को खूब भा रहा है. अलग-अलग रंगों में मौजूद यह ड्रेस युवतियों के साथ उनकी माताअों को भी भार रहा है.
यह 1500 से शुरू होकर 3000 रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है. इसके अलावा छोटी उम्र की बच्चियों व युवतियों के लिए अलग-अलग हाइट व रेंज में लांग फ्लोर टच सलवार सूट, फ्राक सूट, गाउन फ्राक, प्रिंटेड जींस, जैगिंस, प्रिंटेड जींस एंड टॉप आदि की बिक्री शुरू हो गयी है. साथ ही छोटे बच्चों के लिए पैंट-शर्ट-जींस पैंट आदि उपलब्ध हैं. इस संबंध में रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता विनोद कुमार ने बताया कि हमारे यहां महिलाअों व युवतियों के लिए हर रेंज व कलर के कपड़े मौजूद हैं. खरीदार अपने बजट के अनुसार इनकी खरीदारी कर रहे हैं.
छोटा बाजार में धोती-सूट
टावर चौक के समीप छोटा बाजार में युवतियों के लिए कॉटन, सिफॉन, जोर्जेट, पार्टी वेयर सूट व ड्रेस तथा महिलाअों के लिए रंग-बिरंगी साड़ियों का अच्छा-खासा स्टॉक रखा गया है. यहां एक हजार रुपये से 4,000 रुपये तक के सूट व साड़ियां उपलब्ध हैं. विक्रेता चंदन कुमार ने बताया कि, 12-15 अक्तूबर के बाद से बाजार मं खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महिलाएं व युवतियां अभी से अपनी पसंद के आइटम खरीदने में जुट गयी हैं. हमारे प्रतिष्ठान में इस बार युवतियों के लिए धोती-सूट व उसमें अटैच दुपट्टा वाला ड्रेस नया आइटम है. इसके अलावा कॉन व जार्जेट के ड्रेस भी सबों को खूब पसंद आ रही है. उम्मीद है इस बार देवघर में दशहरा का बाजार विक्रेताअों के लिए काफी बढ़िया रहेगा.