देवघर: सत्संग मेले में फुटपाथ पर चादर बेचने वाले दुकानदारों के साथ कल्याणपुर के युवकों ने मारपीट की तथा बिक्री का नगदी करीब सात हजार रुपये की छिनतई भी कर ली. इस संबंध में सारवां एसबीआइ के समीप रहनेवाले प्रदीप साह ने नगर थाना में संजीव कुमार राम, कुंदन वर्मा, उत्तम राम व दो अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने मनोज राम को गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि यहां वे लोग जून पोखर मुहल्ले में किराये पर रहते हैं. गुरुवार रात करीब ढ़ाई बजे दुकान बंद कर वहीं सो रहे थे.
आरोपितों ने आकर लाठी-डंडे से मारपीट की. वहीं प्रदीप व सोनारायठाढ़ी के बड़जोरा निवासी दुकानदार घनश्याम साव के पास से बिक्री का पांच हजार व दो हजार रुपये की छिनतई कर ली. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.