देवघर: एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण का काम समय पर पूरा नहीं होता दिख रहा है. लोगों को हवाई यात्र के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. विभागीय लंबी प्रक्रिया के कारण अधिग्रहण के काम में देरी हो रही है. अधिग्रहण होने के बाद ही एयरपोर्ट विस्तार का काम शुरू होगा. अभी काम की गति को देख कर लगता है कि अधिग्रहण में और समय लगेगा.
एयरपोर्ट के लिए 433 एकड़ जमीन अधिग्रहण का काम कर रही जिला भू अजर्न विभाग अभी तक प्राक्कलन का काम पूरा नहीं कर पाया है. वहीं जमीन अधिग्रहण मामले में कुछ रिकार्ड को दुमका कमिश्नर के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार उसमें भी कई फाइलों पर ऑब्जेक्शन लगा कर लौटा दिया गया है. इन्हीं कारणों से काम समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है. विभाग के अनुसार अभी एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण के काम को पूरा करने में समय लगेगा. जबकि विभाग के पास 50 करोड़ का फंड उपलब्ध है.
दो साल में पूरा करना है काम
एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम के लिए दो साल का समय दिया गया है. वहीं अभी तक प्राक्कलन का काम पूरा नहीं किया गया है. उसमें भी समय लगने की उम्मीद है. इस साल के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद कम है.