देवघर: सावन से पहले तैयार डढ़वा पुल को पीडब्ल्यूडी से तकनीकी तौर पर हरी झंडी तो मिल चुकी है लेकिन अप्रोच रोड निर्माण पूर्ण करने में पोल बाधा बन रहा है.अप्रोच रोड पर कई जगह सोलर स्ट्रीट लाइट व बिजली का पोल है.
पोल हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने कई बार नगर निगम सीइओ को पत्र भेजा, बावजूद पोल नहीं हटाया गया. इससे अप्रोच रोड का कालीकरण कार्य नहीं हो पाया है. इसमें बड़े वाहनों के आवागमन में दिक्कत आ रही है. पिछले तीन माह से पीडब्ल्यूडी व निगम के इस पेच में यह महत्वपूर्ण पुल निर्माण के तीन माह बाद भी पूर्ण रूप से चालू नहीं हो पाया है.
निगम के अधीन है पोल: डढ़वा पुल तैयार होने के बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने इसका निरीक्षण कर तकनीकी रूप से हरी झंडी दी थी. हरी झंडी मिलते ही सांसद निशिकांत दुबे ने पुल का उदघाटन कर दिया. तकनीकी दृष्टि से पुल निर्माण के 28 दिनों बाद वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया. केवल अप्रोच रोड में कालीकरण पूर्ण नहीं होने से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक थी. अगर कालीकरण समय पर हो जाता तो डढ़वा पुल पूरी तरह से तैयार हो जाता तथा कॉज-वे की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. शायद रविराज मंडल व प्रशांत कुमार की जान बच सकती थी.