24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों के बीच बंटा दो लाख का चेक

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित अराजी तेलभंगा गांव में रविवार को आये चक्रवात से पीड़ित परिवार का जायजा लेने डीसी राहुल पुरवार गुरूवार को पहुंचे. इस दौरान अराजी तेलभंगा स्कूल कैंप में शरण लिये पीड़ितों से डीसी ने मुलाकात की. पीड़ितों ने बताया इस चक्रवात में उनका सबकुछ बरबाद हो गया है. इस बीच डीसी व […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित अराजी तेलभंगा गांव में रविवार को आये चक्रवात से पीड़ित परिवार का जायजा लेने डीसी राहुल पुरवार गुरूवार को पहुंचे. इस दौरान अराजी तेलभंगा स्कूल कैंप में शरण लिये पीड़ितों से डीसी ने मुलाकात की. पीड़ितों ने बताया इस चक्रवात में उनका सबकुछ बरबाद हो गया है. इस बीच डीसी व जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी ने 29 पीड़ितों के बीच कुल दो लाख, दो हजार रुपये का चेक वितरित किया.

इसमें पूर्ण रूप से क्षति वालों को 15 हजार रूपये व आंशिक रूप से क्षति वालों को 3200 रूपये का चेक दिया गया. मवेशी की मौत पर भी 15 हजार रूपये दिये गये. यह राशि चक्रवात में उजड़े घरों के मरम्मत में खर्च की जायेगी.

डीसी के समक्ष जताया विरोध
चक्रवात पीड़ितों को मुआवजा राशि देने के दौरान पीड़िता मंजु देवी ने डीसी के समक्ष ही चेक लेने पर विरोध जताया. मंजु का कहना था कि चक्रवात में लगभग 10 हजार रूपये की क्षति उन्हें हुई, लेकिन प्रशासन की ओर गलत आकलन कर महज 3200 रूपया का चेक दिया जा रहा है. अंत में काफी मान-मनव्वल पर मंजु चेक लेने को तैयार हुई. इस बीच जब पीड़ितों ने डीसी से बरतन व कपड़े खरीदने के लिए मुआवजा राशि की मांग की तो डीसी ने सीओ परितोष ठाकुर को क्षतिग्रस्त बरतन व व कपड़े का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.

विशेष कोटा में मिलेगा इंदिरा आवास
पीड़ितो को आवास मरम्मत में कम राशि दिये जाने पर जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी ने डीसी से कहा कि चक्रवात प्रभावित अराजी तेलभंगा, सिल्वे व पहाड़पुर तीनों गांव में पीड़ित परिवारों का घर भी मिट्टी का था, चक्रवात से कई लोग बेघर हो गये हैं. इन्हें विशेष कोटा के तहत इंदिरा आवास दिया जाये ताकि फिर से सभी लोग अपना घर बना पाये. चेयरमैन के आग्रह पर डीसी ने तीन दिनों के अंदर सीओ को सूची तैयार करने का निर्देश दिया. इस सूची को जिला परिषद की बैठक पारित कर विशेष कोटा के तहत पीड़ितों को इंदिरा आवास दिया जायेगा. सिल्वे गांव के पीड़ितों के बीच शुक्रवार को चेक दिया जायेगा. मौके पर मुखिया सरोजनी सोरेन, सुधांशु मंडल, रंजीत यादव, मैरी मुमरू व उपमुखिया प्रमोद यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें