21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिलीं जरूरी सुविधाएं

जसीडीह : पंचायती राज के पांच साल गुजर जाने के बाद भी देवघर प्रखंड अंतर्गत शंकरी पंचायत के करीब एक दर्जन गांव के अधिकांश ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं. ग्रामीणों को सड़क, पुलिया, पेयजल, नाली, वृद्धा व विधवा पेंशन, लाल कार्ड, इंदिरा आवास जैसी सुविधाओं का मोहताज बना रहना पड़ा. पंचायत के गादी जमुआ, […]

जसीडीह : पंचायती राज के पांच साल गुजर जाने के बाद भी देवघर प्रखंड अंतर्गत शंकरी पंचायत के करीब एक दर्जन गांव के अधिकांश ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं. ग्रामीणों को सड़क, पुलिया, पेयजल, नाली, वृद्धा व विधवा पेंशन, लाल कार्ड, इंदिरा आवास जैसी सुविधाओं का मोहताज बना रहना पड़ा. पंचायत के गादी जमुआ, बसमनडीह, नैयाडीह आदि गांवों में सड़क, पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं जरूरतमंदों को वृद्धा, विधवा पेंशन, लाल कार्ड, इंदिरा आवास की सुविधा नसीब नहीं हुई. पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गयी.
क्या कहते हैं मुखिया
शंकरी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण दास ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद पंद्रह सौ लोगों को लाल कार्ड मुहैया कराया. 39 कुआ, चार ग्रामीण पथ, 33 ग्रामीणों को इंदिरा आवास, 350 ग्रामीणों को वृद्धा व विधवा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराये. सरकारी योजनाओं के तहत 17 चापानल,12 मेढ बंधी,तीन गांधी चबुतरा आदि निर्माण कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें