जसीडीह: शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन पहुंचे चेयरमैन एके मित्तल ने निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि रेलवे ने कुछ कोचेज में सुधार करने की कोशिश की है. अभी तक एक एसी कोच में डस्टबीन होता था, अन्य कोच में नहीं, लेकिन अब जो नये कोचेज बनाये जा रहे हैं उन कोच एसी सहित नन-एसी में भी डस्टबीन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि एसी कोच में यात्री को बेड के साथ एक पॉली बैग भी दिया जायेगा. जिसमें रेल यात्री अपने कचरे के सभी सामान बैग में रखेंगे.
ताकि कचरा या गंदगी जहां-तहां न फैले. साथ ही ऐसी व्यवस्था रहेगी कि जो साफ-सफाई के लिए नियुक्त सफाई कर्मी हैं उस पॉली बैग को कलेक्ट कर नोमिनेटेट स्टेशन पर उसे हेंडओवर कर दिया जायेगा और उस कचरा पॉली बैग को निर्धारित स्थानों पर डिस्पोजल किया जा सके. इसके अलावा छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यात्रियों के सहयोग से ही रेलवे में स्वच्छता अभियान संभव हो सकता है. ट्रेन समय पर आये, विश्राम स्थल साफ-सुथरी हो, बोगी का शौचालय, स्नानागार आदि साफ हो इस पर रेलवे एक वर्ष से काम कर रही है. अकेले रेलवे के लिए यह संभव नहीं है, जब तक की रेल यात्री सहयोग नहीं करेंगे. श्री मित्तल ने कहा कि जसीडीह स्टेशन का नया सरकुलेटिंग एरिया लगभग बन चुका है और जिला प्रशासन से संपर्क कर वाहनों के आवागमन के रास्ते को लेकर बातचीत की जा रही है. ताकि ट्रेनों के यात्री नया सरकुलेटिंग एरिया से सुगमता पूर्वक आवागमन कर सके.