देवघर: शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग में पहली बार अभ्यर्थियों का ऑरिजनल सर्टिफिकेट जिले में ही जमा लिया जा रहा है. काउंसेलिंग में जहां अभ्यर्थियों में कमी आयी, वहीं फरजी सर्टिफिकेट का भय अभ्यर्थियों में है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने देवघर में कही. उन्होंने कहा कि फरजी सर्टिफिकेट की कई शिकायतें सामने […]
देवघर: शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग में पहली बार अभ्यर्थियों का ऑरिजनल सर्टिफिकेट जिले में ही जमा लिया जा रहा है. काउंसेलिंग में जहां अभ्यर्थियों में कमी आयी, वहीं फरजी सर्टिफिकेट का भय अभ्यर्थियों में है. उक्त बातें शिक्षा मंत्री डा नीरा यादव ने देवघर में कही. उन्होंने कहा कि फरजी सर्टिफिकेट की कई शिकायतें सामने आयी है.
एक अभ्यर्थी दर्जन भर जिले में आवेदन दे चुके थे. इसलिए एक अभ्यर्थी का एक ही जिले में काउंसेलिंग लिया जा रहा है, उसके साथ ही ऑरिजनल सर्टिफिकेट भी जमा लिया जा रहा है, ताकि फरजीवाड़े को पकड़ा जाये. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में काउंसेलिंग में सीटों के अनुसार अभ्यर्थी शामिल नहीं हो रहे हैं, वहां सीटों को भरने के लिए बार-बार काउंसेलिंग क्यों नहीं करना पड़े, निश्चित रुप से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टेट की परीक्षा नियमानुसार प्रत्येक वर्ष होनी चाहिए, लेकिन राज्य में अब तक नियुक्ति ही नहीं हो पायी थी.
इसलिए टेट की परीक्षा रुकी रही, लेकिन अब सरकार प्रत्येक वर्ष टेट की परीक्षा लेगी. इस वर्ष भी टेट की परीक्षा आयोजित होगी. शिक्षा नीति के सवाल पर डा नीरा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले पर गंभीर है़ं पिछले दिनों ही मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी से दिल्ली में शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श हुआ है. इस नयी शिक्षा नीति में बद्धिजीवियों व शिक्षाविदों का सुझाव लिया जा रहा है.
लालू ने यादवों को ठगने का काम किया
मंत्री डा नीरा यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव जो जातीय उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, वह अब सफल नहीं होने वाला है. लालू ने बिहार में यादवों को सिर्फ ठगने का काम किया है. मैंने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कई गांवों में दौरा कर यादव समाज की दयनीय स्थिति को करीब से देखा. यादव समुदाय का विकास नहीं हुआ है. लालू यादव ने बिहार में शिक्षा के लिए चरवाहा स्कूल खोला था. चरवाहा स्कूल तो नहीं चला, लेकिन लालू चारा घोटाले में जेल चले गये. यादव समाज अब विकास के नाम पर भाजपा को वोट देगी व बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इस अवसर पर भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया, पुरन मिश्रा, रंजीत कुमार यादव आदि थे.