नये एसेसी बनाने के लिए एनएफएमएस(नान फिल्टर मॉनिटरिंग सिस्टम) के तहत बसे लोगों को नोटिस भेजे जाने की बात कही. ये वैसे लोग है जो कई प्रकार के मनी ट्रांजेक्शन तो करते हैं मगर आयकर रिटर्न नहीं भरते. इसके अलावा माइनिंग अॉफिसर, जमीन रजिस्ट्री कार्यालय, होटल व बिल्डर्स को पत्र लिख कर ब्यौरा मांगा जा रहा है. इस क्रम में तीन से चार लाख रूपये तक की आय करने वाले करदाताअों को भी आयकर रिटर्न भरने के विषय में जानकारी दी गयी. साथ ही छोटे करदाता, जो सालाना एक करोड़ तक का टर्नअोवर करते हैं, उन सभी के लिए विभाग नया फार्म(फोर एस) लेकर आया है. उसे भरना भी आसान है.
Advertisement
आयकर विभाग के एसी पहुंचे देवघर, की बैठक
देवघर : आयकर रेंज-तीन के सहायक आयुक्त राजीव कुमार गुरुवार को देवघर कार्यालय पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने आयकर कार्यालय परिसर में चार्टर एकाउंटेट व वकीलों(टैक्स प्रैक्टिशनर्स) के साथ टैक्स बेस पर चर्चा करते हुए कई प्रमुख बातों पर ध्यान केंद्रित किया. सरकार की अोर से पूरे देश में एक लाख नये एसेसी बनाने का […]
देवघर : आयकर रेंज-तीन के सहायक आयुक्त राजीव कुमार गुरुवार को देवघर कार्यालय पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने आयकर कार्यालय परिसर में चार्टर एकाउंटेट व वकीलों(टैक्स प्रैक्टिशनर्स) के साथ टैक्स बेस पर चर्चा करते हुए कई प्रमुख बातों पर ध्यान केंद्रित किया. सरकार की अोर से पूरे देश में एक लाख नये एसेसी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा अग्रिम कर को बढ़ाने पर जोर दिया गया. उन्होंने टैक्स पेयर व गुड टैक्स पेयर की अवधारणा पर चर्चा करते हुए कहा कि सिंगुलर केस में अलग-अलग न्याय नहीं होना चाहिए. इस संदर्भ में उन्होंने धनबाद के एक पेट्रोल पंप मालिक के विषय में अपने अनुभव बांटे. वहीं सेलरीड केस में थोड़ी सहूलियत रखने की बात कही. इसके अलावा एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि सिर्फ टीडीएस सर्टिफिकेट देने से आप सभी की जिम्मेवारी हल नहीं होती. महंगे खर्च पर भी विभाग की पैनी नजर होने की बात कही.
ये सभी उपस्थित थे
मौके पर इनकम टैक्स, देवघर के डीसी एनसी राय, आइटीअो, गिरिडीह एसके साहा, देवघर आइटीअो मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार पंडित, अशोक कुमार, टीडीएस, आइटीअो रिपुदमन के अलावा दर्जनों की संख्या में सीए व टैक्स प्रैक्टीशनर्स मौजूद थे. जबकि आयोजन को सफल बनाने में कार्यालय कर्मी विनोद कुमार, अनिल कुमार व गणेश प्रसाद ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement