देवघर: देवघर समाहरणालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम रघुवर दास ने डीसी अरवा राजकमल के साथ लंबित जनशिकायतों की समीक्षा की. सीएम ने राज्य के सभी जिलों के डीसी व एसपी से जनशिकायतों पर अब तक हुई कार्रवाई के संबंध में पूरी जानकारी ली. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि […]
देवघर: देवघर समाहरणालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम रघुवर दास ने डीसी अरवा राजकमल के साथ लंबित जनशिकायतों की समीक्षा की. सीएम ने राज्य के सभी जिलों के डीसी व एसपी से जनशिकायतों पर अब तक हुई कार्रवाई के संबंध में पूरी जानकारी ली. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि जन शिकायत के कुल 15 मामले राज्य स्तर पर प्राप्त हुए हैं, जिसमें दो मामले देवघर के हैं.
इनमें से एक मामला तत्कालिक बीडीओ से संबंधित था जो कि सरकारी वाहन चालक के बकाया भुगतान नहीं किये जाने का है, परंतु मामले की सुनवाई पर पता चला कि उक्त चालक का सभी बकाया भुगतान कर दिया गया है और उसका कोई बकाया नहीं है. सीएम ने निर्देश दिया कि इस मामले की पूर्ण जांच कर ली जाये.
देवघर का दूसरा मामला गुमशुदगी से संबंधित है; जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इस पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई भी कर ली जाएगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीसी के अलावा डीआरडीए के निदेशक शशि प्रकाश झा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एबी राय, जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर भोक्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे, जनशिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.