उसी क्रम में देवघर के पांच दुकानदारों से कुल 164514 रुपये का कलेक्शन समेत 13 ग्राम सोना, 150 ग्राम चांदी लेकर बैग में रखा था. इसके अलावे वोटर कार्ड, खाता डायरी व रेलवे पास आदि अन्य कागजात भी पूर्व से बैग में रखा हुआ था. काम समाप्त कर उसी दिन रात्रि करीब आठ बजे जसीडीह जाने के लिए सर्राफ स्कूल के समीप छोटा ऑटो पकड़ा था, जिस पर चालक समेत छह पैसेंजर बैठे थे.
Advertisement
आभूषण व्यवसाय के डेली पैसेंजर से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
देवघर/जसीडीह : आभूषण व्यवसाय के डेली पैसेंजर पश्चिम बंगाल अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार निवासी अशोक कुमार सोनी से हुई नगदी रुपयों समेत आभूषण आदि से भरे बैग लूट का मामला जसीडीह थाने में दर्ज किया गया. मामले में दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि वर्षों से घर […]
देवघर/जसीडीह : आभूषण व्यवसाय के डेली पैसेंजर पश्चिम बंगाल अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार निवासी अशोक कुमार सोनी से हुई नगदी रुपयों समेत आभूषण आदि से भरे बैग लूट का मामला जसीडीह थाने में दर्ज किया गया. मामले में दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि वर्षों से घर से आसनसोल होते देवघर के स्वर्ण व्यवसायियों के जरुरत अनुरुप मजदूरी पर सोने-चांदी के आर्डर कार्य डेली पैसेंजर के तौर पर करते आ रहे हैं.
उक्त ऑटो पर पूर्व से बैठे दुबला, पतला, सांवले रंग के युवक ने डढ़वा पुल के आगे गैरेज के समीप पहुंचते ही चालक को रुकने कहा. ऑटो के रुकते ही दोनों साइड से मुंह बांधे 40 वर्षीय व्यक्ति ने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए घेर लिया और हाथ से रुपया जेवरात रखा बैग छीनने लगा. उनलोगों से छीना-झपटी हुई. बावजूद बैग छीन कर दोनों देवघर की तरफ भाग निकला. घबराये हालत में ऑटो में ही बैठा रह गया. चकाई मोड़ पर उतरने के बाद बैठ गया. फिर परिजनों समेत देवघर के दुकानदारों से मोबाइल पर बात करने के पश्चात नगर थाना पहुंचा. नगर थाने में जानकारी हुई घटनास्थल जसीडीह थाना क्षेत्र में है. इसके बाद रविवार को जसीडीह थाने में पहुंच कर शिकायत दे रहा हूं. इस संबंध में जसीडीह थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement