28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैलिन ने ही ली साला बहनोई की जान

देवघर: देवघर से गायब रविराज मंडल व प्रशांत कुमार दोनों की लाश पुलिस ने अजय नदी से बरामद कर लिया है. वहीं प्रशांत का शव मंगलवार की रात को ही पुलिस ने अजय नदी के चांदडीह स्थित दोरही घाट से बरामद कर लिया था. रविराज का शव भी बुधवार की सुबह अजय नदी के ही […]

देवघर: देवघर से गायब रविराज मंडल व प्रशांत कुमार दोनों की लाश पुलिस ने अजय नदी से बरामद कर लिया है. वहीं प्रशांत का शव मंगलवार की रात को ही पुलिस ने अजय नदी के चांदडीह स्थित दोरही घाट से बरामद कर लिया था.

रविराज का शव भी बुधवार की सुबह अजय नदी के ही बैंगी घाट स्थित पुल के पास से मिल गया. दोनों की लाश मिलने के बाद पुलिस का शक और भी पुख्ता हो गया कि दोनों फैलिन तूफान की बारिश के दौरान ही डढ़वा नदी कॉज-वे से बह गये होंगे. इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने डढ़वा से अजय नदी के स्रोत तक सर्च करवाया. सर्च के क्रम में पुलिस ने तकरीबन 11 बजे के आसपास डढ़वा नदी काली मंदिर के समीप इनटेक वेल के पास बालू में धंसी अल्टो कार भी ट्रेस कर लिया.

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, शीशा टूटा हुआ मिला. काफी मशक्कत के बाद कार को नदी से बाहर निकाल लिया गया. वहीं दूसरी ओर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने दोनों के शव को बैंगी घाट स्थित श्मशान में ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि यूडी मामला दर्ज कर लिया गया है.

ज्ञात हो कि रविराज पटना में आर्किटेक्ट इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. उसके पिता मोती लाल मंडल देवघर कोर्ट में अधिवक्ता हैं. जबकि प्रशांत जमशेदपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. प्रशांत के पिता प्रवीण चौधरी आयडा जमशेदपुर में कनीय अभियंता हैं. दशहरा के अवसर पर पूजा पाठ के इरादे से श्री चौधरी का पूरा परिवार देवघर आया था. पूजा अर्चना के बाद दशमी (14 अक्तूबर) की अलसुबह तकरीबन 4 बजे अल्टो कार से रविराज प्रशांत को छोड़ने जसीडीह स्टेशन जा रहे थे. तेज बारिश व तूफान में दोनों निकल पड़े. इसी क्रम में डढ़वा नदी कॉज-वे पर कार पानी में बह गया और इस घटना में दोनों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें