इसमें डायरेक्टर को देवघर निगम के अपर नगर आयुक्त एके पांडेय ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2015–16 में 1198 लाभुकों को शौचालय उपलब्ध कराया जाना है. जिसमें से 353 लाभुकों को शौचालय की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जबकि 400 लाभुकों के आवेदन का सत्यापन का कार्य जारी है.
डायरेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत शौचालय के लिए प्रत्येक लाभुकों को 12,000 रू की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक नगर निगम से फार्म प्राप्त कर किसी भी नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में आवेदन जमा कर सकते हैं जिसके साथ उन्हें अपना फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है.