उन्होंने कहा कि साजू की ससुराल वालों ने हत्या कर लटका दिया है. उन्होंने बताया कि साजू अपने ससुराल नावाडीह में रहता था. घटना के संबंध में चितरा थाना प्रभारी पुनित उरांव ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.
पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना की जानकारी मिलते ही मंजीत चैधरी मृतक के परिजन को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. इस मौके पर आजसू नेता अरूण महतो के अलावे लक्ष्मण दास, पांडेश्वर दास, शिवनारायण दास, बीरबल दास, राजकिशोर दास, शंकर दास, गणेश दास, दुलाल दास, मदन दास, बीरबल दास समेत अन्य परिजन उपस्थित थे.