23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे से बिजली नहीं, लोगों में आक्रोश

पालोजोरी: अंचल क्षेत्र के खागा, असना, बगदाहा, चितरा सहित अन्य फीडर में सिमला पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति नहीं होने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि 48 घंटा से प्रभािवत गांवों में बिजली नहीं है. सिमला पावर सबस्टेशन से […]

पालोजोरी: अंचल क्षेत्र के खागा, असना, बगदाहा, चितरा सहित अन्य फीडर में सिमला पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति नहीं होने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि 48 घंटा से प्रभािवत गांवों में बिजली नहीं है.

सिमला पावर सबस्टेशन से चितरा, खागा, सरसा, असना, बगदाहा, बाबुपुर, बलियापुर, हाड़तोपा, बरमसोली, पहरूडीह, जरगड़ी, दुबराजपुर सहित दर्जनों गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है. ग्रामीण पशुपति कोल, गोपाल राय, प्रभाकर चैधरी, गिरधारी मंडल, बिशु मंडल, लाल मोहम्मद अंसारी, मुुस्तकिम अंसारी, मुबारक अंसारी, पांचू मिंया, चरकु मिंया, किनो अंसारी, रूस्तम मिंया, समसुल अंसारी, मुमताज अंसारी, इरफान अंसारी आदि ने कहा कि बिजली नहीं रहने से परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया इंसुलेटर लगाये जाने के कारण महीने में कम से कम चार बार 33 केवीए लाइन फॉल्ट होता है.

इस संबंध में जब भी बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो 33 केवीए में फॉल्ट होने का रटा रटाया जवाब मिलता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर गुरुवार तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं होती है. बाध्य होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा.

कहते हैं एई

33 केवीए में फॉल्ट होने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित है. जामताड़ा ग्रिड में पिछले तीन दिनों से मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण दोपहर बाद पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. जिस कारण 33 केवीए का फॉल्ट खोजने में परेशानी हो रही है. तीन दिनों से विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

बीपी शर्मा, एइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें