देवघर. बेलाबगान बालक संघ के तत्वावधान में रविवार को दुगार्बाड़ी मंदिर प्रांगण में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद तिवारी ने की. इसमें कई महत्वपूर्ण विंदुअों पर चर्चा करते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से संघ की अोर से दुर्गा पूजा के आयोजन की बातें कही गयी. पूजा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी स्वागत कार्य संभालेगी.
वहीं यह कमेटी पूरी पारदर्शिता अपनाते हुए पूजा कमेटी के सदस्यों का चयन करेगी. गठित उक्त कमेटी में आरती दास को अध्यक्ष, मनोज कुमार, अनिल चंद्र प्रसाद व राजू पासवान को उपाध्यक्ष, अलख देव िसंह को सचिव, कमल रजक को कोषाध्यक्ष तथा कामदेव रजक, वशिष्ट नारायण सुमन, कैलाश रजक व महेंद्र प्रसाद तिवारी को संरक्षक बनाया गया है.