विशिष्ट अतिथि सूबे के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि मॉडर्न मदरसा के नाम पर ऐसा भवन बनने जा रहा है, जहां गरीब-गुरूबे के बच्चों को शिक्षा मिलेगी. पैसों के अभाव में जो बच्चे पढ़ाई से वंचित रहते थे. गार्जियन बच्चों की पढ़ाई के लिए परेशान रहते थे. उनके लिए यह बेहतर प्रयास है.
इस मौके पर पार्षद शहनाज प्रवीण, पार्षद मृत्युंजय कुमार, पूर्व पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, कल्याण पदाधिकारी ललित देव, मो शब्बीर शेख, ट्रस्ट के सचिव अमजद खान, इलयास, मौलाना इस्माइल, इकबाल, अशरफ, जमीर, वीजीपीटी के निदेशक रवि शंकर, निदेशक मणिकांत पाठक, कमाल, मो अमजद खान, नसीम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.