इसके बाद फोन पर आॅनलाईन रहते हुए वन टाईम पासवर्ड पूछा. ऐसा करीब चार बार पूछा गया. पासवर्ड बताने के बाद तुरंत पैसा निकासी का मैसेज आया. बैंक के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर एटीएम बंद कराया. शुक्रवार को पता चला कि नोएडा में ऑनलाईन खरीददारी हुई है.
थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि के आवेदन की जांच की जा रही है. जांच में पता चला है कि उक्त मोबाइल धारक जामताड़ा निवासी का है. जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.