23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के तहत ग्रामीणों को मिलेगा काम

पालोजोरी: मधुपुर एसडीओ रामवृक्ष महतो ने बुधवार को पालोजोरी के गादी भेलवापाड़ा पहुंचकर ढेना मुर्मू के परिवार का हालचाल लिया. साथ ही गांव के अन्य लोगों से भी मिले. मालूम हो कि पिछले दिनों कुपोषण के कारण ग्रामीण ढेना मुर्मू की पत्नी, पुत्र व पुत्री की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन हलचल में […]

पालोजोरी: मधुपुर एसडीओ रामवृक्ष महतो ने बुधवार को पालोजोरी के गादी भेलवापाड़ा पहुंचकर ढेना मुर्मू के परिवार का हालचाल लिया. साथ ही गांव के अन्य लोगों से भी मिले. मालूम हो कि पिछले दिनों कुपोषण के कारण ग्रामीण ढेना मुर्मू की पत्नी, पुत्र व पुत्री की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन हलचल में आया और भेलवापाड़ा के ग्रामीणों की सुधि के लिए सतर्क हुआ. एसडीओ रामवृक्ष महतो ने कहा कि गांव में गरीबी है.

ग्रामीणों को रोजगार मिले इसके लिए यहां अविलंब मनरेगा योजना के तहत काम उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए ग्रामीणों को सिंचाई कूप, मिट्टी मोरम पथ, बांध सहित अन्य योजना का चयन कर पंचायत सेवक के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में सूची भेजने की बात कही. ग्रामीणों के बीच उन्होंने चुड़ा-मुढ़ी व गुड़ का भी वितरण किया. इसके अलावे ढेना मुर्मू को कंबल, अनाज उपलब्ध कराने के साथ विशेष कोटि के तहत इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने ढेना मुर्मू के छह वर्षीय पुत्र नोवेन को विशेष स्वास्थ्य लाभ के लिए सीएचसी स्थित एमटीसी सेंटर में भर्ती करने का निर्देश बीडीओ विशाल कुमार को दिया. मौके पर पंचायत सेवक दिलीप राय, वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

गांव में लगेगा स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर
एसडीओ रामवृक्ष महतो ने गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बांधडीह पंचायत के गादी, जयनगरा व माधोपुर में विशेष स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगाने की बात कही. ग्रामीण बिंदा मुर्मू सहित अन्य ने बीपीएल में नाम नहीं रहने की शिकायत करते हुए एसडीओ से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस पर एसडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि गांव के सभी परिवारों का खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत राशन कार्ड में नाम चढ़ाया जायेगा. जिससे सभी परिवारों को सरकारी दर पर अनाज उपलब्ध होगी.
ढेना के पुत्र को एमटीसी में किया गया भर्ती
एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ विशाल कुमार ने सीडीपीओ को ढेना मुर्मू के छह वर्षीय पुत्र नोवेन को पालोजोरी सीएचसी स्थित एमटीसी में भर्ती कराया गया. बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सीता रानी, मुरू मुर्मू, निवेदिता नटराज सहित अन्य एलएस ने नोवेन को एमटीसी में भर्ती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें