30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के साथ मिल कर अपनी ही सवारी को लूटा

जसीडीह: अपराधियों के साथ मिलकर ऑटो चालक द्वारा ऑटो पर सवार दो यात्रियों के साथ मारपीट कर नकदी 22 हजार रुपये समेत मोबाइल आदि लूट लेने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लूटे गये यात्री बोधी दास एवं शीतल दास ने जसीडीह थाने में शिकायत कर ऑटो चालक सहित अज्ञात अपराधियों […]

जसीडीह: अपराधियों के साथ मिलकर ऑटो चालक द्वारा ऑटो पर सवार दो यात्रियों के साथ मारपीट कर नकदी 22 हजार रुपये समेत मोबाइल आदि लूट लेने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लूटे गये यात्री बोधी दास एवं शीतल दास ने जसीडीह थाने में शिकायत कर ऑटो चालक सहित अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बोधी दास एवं शीतल दास ने बताया कि दोनों का घर जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के रायडीह गांव में है.

इन लोगों ने कहा कि वे सुरत के कपडा मील में काम करते हैं. कमाई कर करीब नौ महीने बाद अपने घर आ रहे थे. 14 सितंबर को दानापुर-हावड़ा ट्रेन से रात करीब दो बजे जसीडीह स्टेशन उतरे. रात होने के कारण यात्री विश्राम गृह में बैठा रहे और सुबह चार बजे घर जाने के लिए जसीडीह के चकाई मोड़ बस स्टैंड पहुंचे. इसी दौरान एक ऑटो लेकर चालक आया और पूछा कि कहां जाना है. उन लोगों ने चकाई जाने की बात कही. इस पर चालक ने कहा कि तीन सवारी चकाई के बैठे हुए हैं और अगर आप लोग भी बैठ जायें तो चल पड़ेंगे. इसके बाद वे लोग ऑटो पर बैठ गये. चालक चकाई की अोर ऑटो को लेकर चल दिया.


इसी क्रम में जब ऑटो डिगरिया पहाड़ के जंगल में पहुंचा तो चालक ने रांगा गांव की ओर ऑटो को मोड़ लिया. जब उन लोगों ने विरोध किया तो चालक ने कहा कि आगे एक सवारी को छोड़कर चकाई चलेंगे. कुछ दूर आगे जब ऑटो सूनसान जगह पहुंचा तो चालक ने ऑटो रोककर पहले से बैठे तीन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. चाकू का भय दिखा कर बोधी के पास से 13 हजार और शीतल के पास का नौ हजार रुपये, नयी साड़ी,बच्चों का रेडीमेड कपड़े, हॉर्लिक्स, तेल, साबून, दो मोबाइल फोन लूट लिया.
इस मामले पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट के शिकार बोधी दास और शीतल दास के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या- 291- 2015 दर्ज कर भादवि की धारा 394 के तहत ऑटो चालक सहित अन्य अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लूटपाट की घटना में संलिप्त ऑटो चालक एवं अन्य अपराधियों की गिरप्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें