23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक, निगम नया बायलॉज बनाकर करे नक्शा पास

देवघर: होटल बैद्यनाथ के सभागार में देवघर बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह(पप्पू सिंह) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें मुख्य रूप से नगर आयुक्त के तबादले के सरकार के निर्णय का एसोसिएशन ने स्वागत किया. नये आयुक्त से एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की है […]

देवघर: होटल बैद्यनाथ के सभागार में देवघर बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह(पप्पू सिंह) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें मुख्य रूप से नगर आयुक्त के तबादले के सरकार के निर्णय का एसोसिएशन ने स्वागत किया. नये आयुक्त से एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की है कि नये बायलॉज बनाकर उसी अनुरूप लोगों का नक्शा पास तेजी से हो. क्योंकि बिना नक्शा के बिल्डर्स के अलावा आम लोगों के भवन निर्माण का काम रूका हुआ है. निगम बिल्डर्स और अन्य व्यवसायियों को पूर्ण सहयोग दे.
अध्यक्ष ने कहा कि एसपीटी एक्ट के कारण अधिकांश जमीन नन सेलेबुल है. इस कारण लोगों को अपना घर होने की समस्या है. एसोसिएशन का उद्देश्य है कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देकर देवघर में उनके लिए अपना घर का सपना पूरा करें. इस दिशा में सभी बिल्डर्स काम कर रहे हैं.

इसमें निगम और जिला प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है. बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी समस्या रखी और निराकरण की चर्चा की. इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा सचिव संजय मालवीय, जीतेश राजपाल, रीतेश राजपाल, संजय कुंजिलवार, बमबम झा, शंकर सिंह, भानू प्रताप सिंह, विश्वनाथ तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें