24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से कुचलकर महिला की मौत

देवघर-सुल्तानगंज पथ पर हुआ हादसा देवघर : सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी कुरेवा टोला के समीप बस से कुचल कर बबीता देवी (26) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ मिल कर मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर उक्त मार्ग को जाम […]

देवघर-सुल्तानगंज पथ पर हुआ हादसा
देवघर : सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी कुरेवा टोला के समीप बस से कुचल कर बबीता देवी (26) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ मिल कर मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर उक्त मार्ग को जाम कर दिया.
घटना दिन के करीब 11 बजे की है. उस वक्त बबीता मवेशी को आगे खदेड़ कर लौट रही थी. उसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान भागलपुर से आ रही संतोष रथ बस (बीआर 51, 7802) बबीता को कुचलते हुए आगे निकल गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मिल कर बाइक से पीछा कर बजरंग नगर गिधनी मोड़ के समीप उक्त संतोष रथ बस को रोक लिया.
इस क्रम में मौका पाकर चालक समेत बस के अन्य स्टाफ भी जान बचा कर किसी तरह भाग निकले. पीछे से वहां भी आक्रोश में दर्जनों लोग पहुंच चुके थे और बस के चक्कों का हवा निकाल कर शीशा आदि तोड़ दिया.
इसी बीच घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह समेत एसआइ अरविंद सिंह, एएसआइ नागेंद्र शर्मा, नगर थाने के एएसआइ धनंजय सिंह व मोहनपुर थाना के एएसआइ उपेंद्र सिंह सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पहले बस के पास सुरक्षाकर्मियों को लगाया, फिर जाम स्थल गये. लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. किंतु आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे.
बाद में देवघर प्रखंड के कर्मचारी कामदेव मंडल पहुंचे और मृतक के पति मुकेश मंडल को पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये का चेक दिया. बाकी पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार का दूसरा चेक बाद में देने की बात कही. करीब दो घंटे बाद अधिकारियों के सहयोग से उक्त मार्ग पर आवागमन आरंभ हुआ. मृतका अपने पीछे एक पुत्र-पुत्री छोड़ गयी हैं. समाचार लिखे जाने तक मुकेश के बयान पर उक्त संतोष रथ बस के चालक समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस काफी तेज गति में थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें