21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में नहीं बना आइसीयू

देवघर : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई को चार बेड का आइसीयू निर्माण सहित गंभीर मरीजों को सुलभ तरीके से आवागमन के लिए एक एम्बुलेंस की खरीदारी के लिए करीब 59 लाख दिया था. भेल द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि से अबतक सिर्फ एक एम्बुलेंस की खरीदारी की […]

देवघर : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई को चार बेड का आइसीयू निर्माण सहित गंभीर मरीजों को सुलभ तरीके से आवागमन के लिए एक एम्बुलेंस की खरीदारी के लिए करीब 59 लाख दिया था. भेल द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि से अबतक सिर्फ एक एम्बुलेंस की खरीदारी की गयी है, जबकि आइसीयू निर्माण की दिशा में ठोस सकारात्मक पहल नहीं की गयी. नतीजा भेल द्वारा उपलब्ध राशि आज भी पड़ी हुई है.

संताल परगना प्रमंडल पिछड़ा होने के साथ-साथ प्रमंडल के अधिकांश जिलों के मरीज देवघर में इलाज कराना सहज एवं सुलभमानते हैं. नतीजा देवघर के सरकारी एवं प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों की भीड़ लगी रहती है. श्रावणी मेले में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सरकारी स्तर पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के दावे किये जाते हैं. लेकिन, इमरजेंसी में अगर मरीज को आइसीयू की दरकार पड़ती है, तो उन्हें बाहर रेफर कर दिया जाता है. दूसरे शहर जहां आइसीयू की सुविधा उपलब्ध है, वहां पहुंचते-पहुंचते कई दफा मरीज की मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति में देवघर में आइसीयू निर्माण की मांग वर्षोँ से काफी महत्वपूर्ण रही है. जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद आइसीयू निर्माण के लिए भेल ने जब राशि उपलब्ध करायी, तो इसका उपयोग रेड क्रॉस साेसाइटी इकाई देवघर के सदस्यों ने नहीं किया.
प्यून के सहारे चलता है रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर का कार्यालय : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई देवघर में अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं मेंबर के बीच समन्वय का घोर अभाव है. नतीजा अधिकारी हो, पदाधिकारी हो या मेंबर, कोई भी नियमित तरीके से कार्यालय में समय नहीं देते हैं. जरूरतमंद जब कार्यों के सिलसिले में रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई का कार्यालय पहुंचते हैं, तो वहां सिर्फ और सिर्फ प्यून ही नजर आता है. जबकि कायदे से नये रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई देवघर की बिल्डिंग में अधिकारियों व पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग चेंबर भी बना हुआ है. लेकिन, समय नहीं देने व आपस में समन्वय स्थापित नहीं होने की वजह से हर वक्त बल्डिंग एवं चेंबर सूना-सूना नजर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें