सभी पेंडल क्लिप प्लेटफार्म के निकट 100 मीटर के दायरे में ही फेंके हुए मिले. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पेंडल क्लिप को खोल दिया या तकनीकी खामी के कारण ये अपने आप खुल गये! वैसे काशीटांड़ इलाके में काफी अापराधिक गतिविधियां होती रहती हैं. पिछले ही महीने अपराधियों ने रेलवे लाइन पर स्लीपर रख कर दुर्घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.
काशीटांड़ हॉल्ट के पास फिर खुले मिले 92 पेंडल क्लिप
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ हॉल्ट के निकट 92 पेंडल क्लिप खुले हुए पाये गये. इतनी बड़ी संख्या में पेंडल क्लिप खुलने की घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पीडब्लूआइ के अभियंता समेत आरपीएफ के अधिकारियों ने स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. सभी पेंडल […]
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ हॉल्ट के निकट 92 पेंडल क्लिप खुले हुए पाये गये. इतनी बड़ी संख्या में पेंडल क्लिप खुलने की घटना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पीडब्लूआइ के अभियंता समेत आरपीएफ के अधिकारियों ने स्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
क्या है पेंडल क्लिप: कांक्रिट से बने स्लीपर व पटरी को जोड़ने के लिए लगाये गये लोहे के क्लिप को पेंडल क्लिप कहते है. पेंडल क्लिप ही पटरी को जमीन से जोड़े रखता है. एक जगह ज्याद क्लिप खुल जाने से रेलवे पटरी का एलाइमेंट बिगड़ सकता है और बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement