22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर इंजीनियर का पुत्र राजीव निकला डकैती का मास्टर माइंड

देवघर: बंपास टाउन चूड़ी कोठी निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डकैती कांड में गिरफ्तार कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी अल्ताफ शेख को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के सामने पूछताछ में अल्ताफ ने कई सनसनीखेज खुलासा […]

देवघर: बंपास टाउन चूड़ी कोठी निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डकैती कांड में गिरफ्तार कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी अल्ताफ शेख को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के सामने पूछताछ में अल्ताफ ने कई सनसनीखेज खुलासा किया है. अल्ताफ के पास से पुलिस को एक पीला थैला में रखी लूटी हुई मोबाइल समेत 150 पुराना सिक्का व एक दूसरी मोबाइल बरामद हुआ है.

वहीं घटना के बाद सुबह में पुलिस ने हरीश के घर से तीन बाइक समेत मिस फायर गोली, एक चेकदार गमछा, ब्लड लगी गंजी व एक रुमाल आदि बरामद कर लाया था. उक्त सभी समान की जब्ती सूची बना कर पुलिस ने कोर्ट को भेजा है. पुलिस को पता चला है कि घटनास्थल से बरामद पैशन बाइक राजीव की है. बरामद पल्सर लेटवाबरन के बबलू यादव की है. बरामद यामाहा बाइक के बारे में भी पुलिस ने जानकारी हासिल कर ली है. उक्त बाइक भी देवघर के ही एक व्यक्ति की है. किंतु पुलिस द्वारा इसे गोपनीय रखा गया है.

चार साल से इरफान व चार माह से राजीव को जानता था अल्ताफ
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि उक्त डकैती कांड का मास्टर माइंड मुंगेर निवासी रिटायर इंजीनियर का पुत्र राजीव शर्मा है. राजीव से उसकी चार महीने पूर्व जून पोखर के इरफान ने दोस्ती करायी थी. इरफान को वह चार साल से जान रहा था. कम समय में मालामाल होने की बात बता कर राजीव ने उसे नये काम के लिये साथ मांगा था. इसी क्रम में राजीव ने अल्ताफ को मोबाइल पर संपर्क कर घटना की शाम में करीब साढ़े छह बजे प्राइवेट बस स्टैंड बुलाया. वहीं सभी साथियों के जुटान होने पर क्लब ग्राउंड में जुट कर सभी ने योजना तैयार की थी व कांड को अंजाम देने गये थे. इस कांड में उसने राजीव समेत अमित जून पोखर इलाके के इरफान, कुर्बान व मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवाबरन निवासी बबलू यादव की संलिप्तता बतायी है. अब तक पुलिस अमित के ठिकाने का पता नहीं लगा सकी है. इस संबंध में छानबीन जारी है. अपने बारे में अल्ताफ ने बताया है कि पार्ट टाइम में वह कोई गाड़ी चलाता था. वहीं कभी-कभी बाजला चौक के समीप की सब्जी दुकान में भी बैठता था.
अल्ताफ के साथ राजीव के किराये वाले कमरे में गयी पुलिस
अल्ताफ की निशानदेही पर ही पुलिस राजीव के किराये वाले कमरे में गयी. वहां पता चला कि उसके पिता विजिलेंस एसपी देवेंद्र ठाकुर के शहीद आश्रम रोड के समीप के मकान में रहते हैं. राजीव मूलत: बिहार अंतर्गत मुंगेर का रहने वाला है. उसके पिता रिटायर इंजीनियर हैं. सूत्रों की मानें तो इस संबंध में जानकारी होने पर विजिलेंस एसपी ने शीघ्र राजीव के पिता को मकान खाली करने का फरमान जारी कर दिया है.
किरायेदारों का सत्यापन जब एसपी नहीं कराते तो आम लोग क्या करेंगे
कई अपराधिक कांडों में यहां किरायेदार बन कर अपराधियों के रहने के मामले बीच-बीच में सामने आते रहे हैं. एक बार पूर्व में भी एक रिटायर डीएसपी के यहां अपराधियों के किराये पर कमरा लेकर रहने का मामला सामने आया था. उस वक्त भी उक्त मकान मालिक रिटायर डीएसपी को बुला कर पुलिस द्वारा नसीहत दी गयी थी. इसके अलावे पूर्व के एक अपराध में मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी. इस मामले के सामने आते ही शहर के लोगों के बीच यह चर्चा आम हो गयी है कि जब एसपी स्तर के अधिकारी किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराते तो आम लोग क्या करेंगे?
चेहरा ढ़ंके अपराधी को पहचान जाते घरवाले
घटना के दौरान एक अपराधी हर वक्त चेहरा ढ़ंके रखा था, जिसे अल्ताफ भी नहीं जानता था. उक्त अपराधी के बारे में अल्ताफ भी पुलिस को कुछ नहीं बता रहा है. पुलिस द्वारा संभावना जतायी जा रही है कि शायद घर वाले भी उक्त अपराधी को पहचान जाते इसलिये उसने कभी मुंह से कपड़ा नहीं हटाया. पुलिस को उम्मीद है कि अब अमित व राजीव की गिरफ्तारी के बाद ही मुंह ढ़ंके अपराधी का राज खुल सकता है.
जयपुर ओपी की पुलिस पहुंची पूछताछ के लिए
देवघर. डकैती कांड में गिरफ्तार अल्ताफ से पूछताछ के लिये बांका जिलांतर्गत जयपुर ओपी की पुलिस भी रविवार को नगर थाना पहुंची. अल्ताफ से काफी देर तक पूछताछ भी किया. जयपुर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गोपाल मंडल से एक तारीख को 10 हजार रुपये की छिनतई हुई थी. डकैती कांड में शामिल उक्त ग्रुप की ही संलिप्तता होने की आशंका जतायी जा रही है. जयपुर पुलिस को यह भी आशंका है कि उक्त छिनतई कांड में भी डकैती कांड में बरामद बाइक का ही उपयोग हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें