Advertisement
रिखियापीठ में भागवत कथा का आज समापन
रिखियापीठ: स्वामी सत्यानंदजी के परमगुरु स्वामी शिवानंदजी के जन्मोत्सव पर रिखियापीठ में आयोजित भागवत कथा सप्ताह का समापन सोमवार को होगा़ वृंदावन से आये कथा वाचक स्वामी प्रणवानंद जी ने छठे दिन भगवान कृष्ण के जन्म के बाद बाल कथा भक्तों को सुनायी़ उन्होंने कहा कि बच्चे बाल-गोपाल का रुप होते हैं, बच्चों में छल-कपट […]
रिखियापीठ: स्वामी सत्यानंदजी के परमगुरु स्वामी शिवानंदजी के जन्मोत्सव पर रिखियापीठ में आयोजित भागवत कथा सप्ताह का समापन सोमवार को होगा़ वृंदावन से आये कथा वाचक स्वामी प्रणवानंद जी ने छठे दिन भगवान कृष्ण के जन्म के बाद बाल कथा भक्तों को सुनायी़ उन्होंने कहा कि बच्चे बाल-गोपाल का रुप होते हैं, बच्चों में छल-कपट नहीं होता़.
बच्चों का ह्दय कोमल होता है व भगवान का ह्दय भी कोमल होता है़ इसलिए बच्चों के ह्दय में भगवान का रुप है़ बच्चों से हमेशा प्रेम करना चाहिए़ स्वामीजी ने कहा कि दया, सेवा व अच्छे कर्म मनुष्य को महान बनाता है़ कोई कथा व अनुष्ठान का भी यही संदेश देता है़ .
रिखियापीठ में दया, सेवा व दान सालों भर होता है़ यह दुनिया के कोन-कोने में फैल रहा है़ रिखियापीठ में आठ सितंबर को स्वामी शिवानंदजी का जन्मदिवस मनाया जायेगा़ इस अवसर पर स्वामी सत्संगीजी उपस्थित थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement