Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट व पथराव का मामला दर्ज
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व पथराव का मामला एक पक्ष के लोगों द्वारा दर्ज कराया गया है. उक्त मामला किशोर कुमार पुरी ने दर्ज कराया है. मामले में नुनूलाल मुर्मू सहित देवीलाल किस्कू, पोथीलाल मरांडी, शिवलाल सोरेन, केटकाहा मुर्मू, कन्दनी हेंब्रम, पकू सोरेन, नीलमणि सोरेन, सोनामणि […]
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व पथराव का मामला एक पक्ष के लोगों द्वारा दर्ज कराया गया है. उक्त मामला किशोर कुमार पुरी ने दर्ज कराया है.
मामले में नुनूलाल मुर्मू सहित देवीलाल किस्कू, पोथीलाल मरांडी, शिवलाल सोरेन, केटकाहा मुर्मू, कन्दनी हेंब्रम, पकू सोरेन, नीलमणि सोरेन, सोनामणि बेसरा, संकोदी हेंब्रम, बाबूधन मरांडी, राजेश किस्कू, चतुर मुर्मू, जुमक मरांडी, रामलाल मुर्मू व शकूल सोरेन को आरोपित बनाया गया है.
आरोपितों पर बाउंड्री तोड़ कर जोत आबाद करने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं पथराव कर घर को क्षतिग्रस्त करने की भी बात कही गयी है. इस संबंध में नगर (कुंडा) थाना कांड संख्या 798/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement