देवघर. सीएम रघुवर दास की पत्नी रुक्मिनी देवी ने जन्माष्टमी के दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकिनाथ में जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. वे तीन सितंबर को अलसुबह ट्रेन मार्ग से जसीडीह पहुंची थीं.
उसके बाद सड़क मार्ग से सुल्तानगंज गयीं. वहां उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद जलपात्र में जल लेकर बाबाधाम की ओर पैदल चलीं. कांवरिया पथ से गुजरते हुए सीएम की पत्नी ने जन्माष्टमी के दिन अल सुबह बाबा मंदिर पहुंचीं और जलार्पण किया. उसके बाद वह बासुकिनाथ गयीं, वहां भी जलार्पण और विशेष पूजा-अर्चना के बाद जमशेदपुर के लिए प्रस्थान कर गयीं. उनके साथ सुरक्षाकर्मी और कई परिजन भी थे.