सारठ/ दुमका : भारतीय स्टेट बैंक दुधानी के ब्रांच मैनेजर की सुझ-बूझ और सक्रियता की वजह से बुधवार को नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा एक युवक शहर के ही महुआडंगाल का रहने वाला है.
जिसका नाम करण कुमार सिंह है और दूसरा देवघर जिले के सारठ अंतर्गत बारापलासी का रहने वाला है, जिसका नाम मो मोबिन है. एसबीआइ दुधानी के ब्रांच मैनेजर ने करण कुमार सिंह के बैंक खाता संख्या 34777730848 में एक ही दिन में कई बार रुपये जमा होने और जमा के कुछ देर में निकासी किये जाने पर उसका एटीएम लॉक कर दिया. जब करण कुमार सिंह बैंक खाते से रुपये की निकासी करने बैंक पहुंचे, तो मैनेजर ने उसे उलझाये रखा और नगर थाना को सूचना दे दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करण कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि देवघर जिले के सारठ बारापलासी का अतुल अंसारी उसके खाते में रुपये भिजवाता था और रुपये की निकासी करने पर 25 प्रतिशत कमीशन देता था. उसके बताये अनुसार धंधे में संलिप्त मो मोबिन को भी पुलिस ने धर दबोचा. उसके पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, एक पर्सनल और एक लोकनाथ छजन का एटीएम कार्ड भी बरामद किया.