मधुपुर: स्थानीय डालमियां धर्मशाला में सुकन्या समृद्धि योजना व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसायी उन्नति को लेकर डाक विभाग के तत्वावधान में एक बैठक हुई. सहायक डाक अधीक्षक तारा शंकर गोराइ ने सभी डाकपाल व कर्मचारियों को सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में जानकारी दी व अधिक से अधिक खाता खोलने का सुझाव दिया.
उन्होंने कहा कि छह सितंबर तक सभी डाकपाल को सुकन्या समृद्धि योजना का कम से कम सौ खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे पूरा करने के लिए अभिभावक से संपर्क कर खाता खोलने की दिशा में पहल करें.
जीतपुर के शाखा डाकपाल द्वारा अब तक सबसे अधिक 75 खाता खोला गया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा भुगतान हर हाल में करें. इस योजना के लाभ के संबंध में भी अभिभावकों को जानकारी देने के लिए कहा, ताकि इसका फायदा अधिक लोग उठा सके. साथ ही डाक जीवन बीमा के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. मौके पर बीपीएम शिव प्रसाद साह, वचन प्रसाद सिन्हा, आशिष चक्रवर्ती समेत पुरे अनुमंडल के विभिन्न डाक घरो के डाकपाल व कर्मचारी मौजूद थे.