विवाह के बाद एक साल तक पूजा ससुराल में ठीक-ठाक रही. आरोप लगाया कि इसके बाद से बेटी को उसके पति जय प्रकाश झा, देवर प्रमोद कुमार झा, समधी कन्हैया लाल झा, समधीन राधा देवी छोटी-छोटी बातों को लेकर गाली-ग्लौज व मारपीट किया करते थे. साथ ही ये लोग पूजा को बराबर धमकी देते थे कि जान मार देंगे और जय प्रकाश की दूसरी शादी करेंगे. इस बात की जानकारी पूजा बराबर हमलोंगों को फोन पर देती रहती थी, तो बेटी को ही समझाता रहा. 28 अगस्त, 15 की संध्या करीब छह बजे उक्त लोगों ने पूजा के साथ मारपीट की तो उसने भाई राहुल कुमार झा को रात में मोबाइल पर सारी बातों की जानकारी दी और कहा कि उसके ससुराल के लोग निश्चित रूप से उसकी जान ले लेंगे. इसलिए तुम हमें यहां से ले चलो. इसके बाद 29 अगस्त को भाई राहुल कुमार झा रक्षा बंधन के अवसर पर बहन से राखी बंधवाने सुबह सतरिया गांव पहुंचा तो देखा कि ससुराल के उक्त लोग पूजा के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली-ग्लौज कर रहे हैं. राहुल बहन पूजा से राखी बंधवा कर दिन के 11 बजे देवघर आ गया. तभी उसके दामाद जय प्रकाश झा ने राहुल को मोबाइल पर गंदी-गंदी गाली देकर कहा तुम बहन को यहां से ले जाआे नहीं तो जान मार देंगे. इस बात की जानकारी राहुल ने उसे दी.
इसके बाद करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि पूजा को ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी है. इसके बाद परिवार के साथ सतरिया गांव पुत्री के घर पहुंचा तो देखा एक कमरे में पलंग पर पूजा मृत पड़ी है वहीं बगल में वह प्लास्टिक रस्सी पड़ा था जिससे बेटी के गर्दन में बांध कर हत्या किया गया था. इस घटना में बेटी पूजा की ननद दुर्गा देवी जो ग्राम दासडीह थाना सारवां में ब्याही गयी है उसका अहम योगदान रहा है. पिता श्री झा ने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या षड्यंत्र रचकर सुनियोजित तरीके से जय प्रकाश झा, प्रमोद कुमार झा, कन्हैया झा उर्फ गचन झा,राधा देवी एवं दुर्गा देवी ने की. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि शशिकांत झा के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या-276-15 दर्ज कर भादवि की धारा-304 बी,120 बी के तहत उक्त पांचों नामजद को अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही नामजद लोगों की गिरप्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है