28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या मामले में पति सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह : थाना क्षेत्र के सतरिया गांव में शनिवार को विवाहिता पूजा कुमारी (25) की हत्या मामले में मृतका के पति, सास, ननद सहित पांच को अभियुक्त बनाया गया. मृतका के पिता व जमुई जिला के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करणगढ़ निवासी शशिकांत झा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जसीडीह […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के सतरिया गांव में शनिवार को विवाहिता पूजा कुमारी (25) की हत्या मामले में मृतका के पति, सास, ननद सहित पांच को अभियुक्त बनाया गया. मृतका के पिता व जमुई जिला के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करणगढ़ निवासी शशिकांत झा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शशिकांत झा ने कहा कि उसकी पुत्री पूजा कुमारी की चार वर्ष पूर्व जसीडीह थाना के सतरिया गांव निवासी कन्हैया लाल झा उर्फ गचन झा के पुत्र जय प्रकाश झा के साथ हुई थी. उसकी डेढ़ साल की पुत्री भी है.

विवाह के बाद एक साल तक पूजा ससुराल में ठीक-ठाक रही. आरोप लगाया कि इसके बाद से बेटी को उसके पति जय प्रकाश झा, देवर प्रमोद कुमार झा, समधी कन्हैया लाल झा, समधीन राधा देवी छोटी-छोटी बातों को लेकर गाली-ग्लौज व मारपीट किया करते थे. साथ ही ये लोग पूजा को बराबर धमकी देते थे कि जान मार देंगे और जय प्रकाश की दूसरी शादी करेंगे. इस बात की जानकारी पूजा बराबर हमलोंगों को फोन पर देती रहती थी, तो बेटी को ही समझाता रहा. 28 अगस्त, 15 की संध्या करीब छह बजे उक्त लोगों ने पूजा के साथ मारपीट की तो उसने भाई राहुल कुमार झा को रात में मोबाइल पर सारी बातों की जानकारी दी और कहा कि उसके ससुराल के लोग निश्चित रूप से उसकी जान ले लेंगे. इसलिए तुम हमें यहां से ले चलो. इसके बाद 29 अगस्त को भाई राहुल कुमार झा रक्षा बंधन के अवसर पर बहन से राखी बंधवाने सुबह सतरिया गांव पहुंचा तो देखा कि ससुराल के उक्त लोग पूजा के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली-ग्लौज कर रहे हैं. राहुल बहन पूजा से राखी बंधवा कर दिन के 11 बजे देवघर आ गया. तभी उसके दामाद जय प्रकाश झा ने राहुल को मोबाइल पर गंदी-गंदी गाली देकर कहा तुम बहन को यहां से ले जाआे नहीं तो जान मार देंगे. इस बात की जानकारी राहुल ने उसे दी.

इसके बाद करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि पूजा को ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी है. इसके बाद परिवार के साथ सतरिया गांव पुत्री के घर पहुंचा तो देखा एक कमरे में पलंग पर पूजा मृत पड़ी है वहीं बगल में वह प्लास्टिक रस्सी पड़ा था जिससे बेटी के गर्दन में बांध कर हत्या किया गया था. इस घटना में बेटी पूजा की ननद दुर्गा देवी जो ग्राम दासडीह थाना सारवां में ब्याही गयी है उसका अहम योगदान रहा है. पिता श्री झा ने आरोप लगाया कि पूजा की हत्या षड्यंत्र रचकर सुनियोजित तरीके से जय प्रकाश झा, प्रमोद कुमार झा, कन्हैया झा उर्फ गचन झा,राधा देवी एवं दुर्गा देवी ने की. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि शशिकांत झा के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या-276-15 दर्ज कर भादवि की धारा-304 बी,120 बी के तहत उक्त पांचों नामजद को अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही नामजद लोगों की गिरप्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें