21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द निलंबन मुक्त हो सकते हैं आइएएस-आइपीएस!

देवघर : श्रावणी मेले में हुए हादसे के बाद देवघर में पदस्थापित डीसी अमीत कुमार और एसपी पी मरुगन जल्द ही निलंबन मुक्त किये जा सकते हैं. साथ ही दोनों ही अधिकारियों की पोस्टिंग हो सकती है. इसकी प्रक्रिया सरकार के स्तर से चल रही है. क्योंकि इस बार विधानसभा सत्र में भी श्रावणी मेला […]

देवघर : श्रावणी मेले में हुए हादसे के बाद देवघर में पदस्थापित डीसी अमीत कुमार और एसपी पी मरुगन जल्द ही निलंबन मुक्त किये जा सकते हैं. साथ ही दोनों ही अधिकारियों की पोस्टिंग हो सकती है. इसकी प्रक्रिया सरकार के स्तर से चल रही है.
क्योंकि इस बार विधानसभा सत्र में भी श्रावणी मेला हादसा छाया रहा था. शून्यकाल हो या ध्यानाकर्षण जरमुंडी विधायक बादल, देवघर विधायक नारायण दास, महगामा विधायक अशोक भगत सहित कई विधायक देवघर हादसे का मुद्दा उठा चुके हैं. सत्र में शून्यकाल में विधायक बादल ने सरकार से मांग की है कि देवघर हादसा सरकार की विफलता है. जितनी भीड़ आती है, उस अनुरूप जो संसाधन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया था, उससे भीड़ नियंत्रण संभव नहीं है.
अब ऐसे में एक ईमानदार आइएएस और आइपीएस अधिकारी को निलंबित कर देना, जल्दबाजी में उठाया गया कदम है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि निलंबन की तिथि से ही दोनों अधिकारियों को निलंबन मुक्त कर उनकी पोस्टिंग की जाये. ताकि काम करने वाले अफसरों का मनोबल बचा रहे. इस पर सरकार ने गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया है. साथ ही विधायकों ने इस हादसे से सीख लेते हुए बाबाधाम और बासुकिनाथधान को मिलाकर एक मेला विकास प्राधिकार गठन की मांग की. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने मेला प्राधिकार गठन की घोषणा सदन में की. अब विधायकों के सवाल पर राज्य सरकार का लिखित जवाब आना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें