Advertisement
ब्रेन मलेरिया से ग्रसित दो बच्चों की बचायी जान
देवघर : ब्रेन मलेरिया से ग्रसित दुमका जिला स्थित तालझारी के दो आदिवासी बच्चों की जान कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में बचायी गयी़ तालझारी के छह वर्षीय दिनेश हांसदा व आठ वर्षीय संगीता हांसदा दोनों भाई-बहन है़ दोनों ही ब्रेन मलेरिया से ग्रसित है. दोनों बच्चों के माता-पिता बेहद गरीब व मजदूर हैं. तेजी […]
देवघर : ब्रेन मलेरिया से ग्रसित दुमका जिला स्थित तालझारी के दो आदिवासी बच्चों की जान कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में बचायी गयी़ तालझारी के छह वर्षीय दिनेश हांसदा व आठ वर्षीय संगीता हांसदा दोनों भाई-बहन है़ दोनों ही ब्रेन मलेरिया से ग्रसित है. दोनों बच्चों के माता-पिता बेहद गरीब व मजदूर हैं. तेजी बुखार से ग्रसित होने के बाद दिनेश व संगीता को देवघर सदर अस्पताल में भरती किया गया़
सदर अस्पताल में जांच के बाद जैसे ही दिनेश व संगीता के ब्रेन मलेरिया से पीड़ित होने की पुष्टि हुई तो दोनों को रेफर कर दिया गया़ सदर अस्पताल में इलाज की अव्यवस्था एक फिर से उजागर हुई़ दोनों बच्चों के परिजनों में निराशा छा गयी थी, शायद उनके बच्चों की जान बच नहीं पाये़ लेकिन किसी तरह दोनों बच्चों को गुरुवार को कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में लाया गया व जाने-माने चिकित्सक डॉ संजय कुमार द्वारा दोनों बच्चों का इलाज शुरू किया गया़ पहले दोनों बच्चों को आइसीयू में रखा गया़ दिनेश को चार व संगीता को पांच हिमोग्लोबीन था़ दोनों के माता-पिता ने एक-एक यूनिट खून दिया़ बावजूद और खून की आवश्यकता थी़
पत्रकार ऋतुराज ने दिया खून
बच्चों की खून की आवश्यकता की सूचना मिलने पर देवघर के इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार ऋतुराज ने कुंडा सेवा सदन में दोनों बच्चों को रक्षाबंधन के दिन एक यूनिट खून दिया़ डॉ संजय कुमार ने बताया कि पत्रकार द्वारा खून दिये जाने के बाद दोनों बच्चों को आधा-आधा यूनिट खून दिया गया व स्थिति में सुधार हुआ़ डाॅ संजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे खतरे फिलहाल बाहर है़ बावजूद अभी दोनों का गंभीर इलाज जारी रहेगा़ उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के दिन पत्रकार ने खून देकर एक आदिवासी बहन की जान बचायी है, यह सराहनीय है़ डॉ संजय के अनुसार कोई भी तेज बुखार आने पर तुरंत रोगियों को मलेरिया की जांच करानी चाहिए़ फालसी पेरम मलेरिया उग्र रुप लेता है तो ब्रेन मलेरिया होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement