29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 अक्टूबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

जसीडीह: दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा में भीड़ बढ़ने के मद्देनजर हावड़ा-नयी दिल्ली मेन लाइन में पूजा स्पेशल ट्रेन चलयी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान ट्रेनों मे काफी भीड़ हो जाती है. भीड़ से निबटने के लिए रेल प्रशासन से साप्ताहिक तीन […]

जसीडीह: दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा में भीड़ बढ़ने के मद्देनजर हावड़ा-नयी दिल्ली मेन लाइन में पूजा स्पेशल ट्रेन चलयी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान ट्रेनों मे काफी भीड़ हो जाती है. भीड़ से निबटने के लिए रेल प्रशासन से साप्ताहिक तीन पूजा स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
03511 आसनसोल-पटना साप्‍ताहि‍क पूजा स्‍पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्‍येक रवि‍वार को आसनसोल से 7.15 बजे खुलेगी और उसी दि‍न 14.00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं 03512 पटना-आसनसोल साप्‍ताहि‍क पूजा स्‍पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्‍येक रवि‍वार को पटना से 15.10 बजे खुलेगी व उसी दि‍न 22.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में चि‍त्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कि‍उल, हाथीदाह, मोकामा, बख्‍ति‍यारपुर व पटना में रुकेगी.
03067 हावड़ा-नवतनवा साप्‍ताहि‍क पूजा स्‍पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 04.28 बजे हावड़ा से खुलेगी व मंगलवार को नवतनवा पहुंचेगी. वहीं 03068 नवतनवा-हावड़ा पूजा स्‍पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 13.36 में खुलेगी व दुसरे दिन हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन बेन्डेल, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चि‍त्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कि‍उल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरीया सदर, गोरखपुर, अकबरनगर, नवतनवां स्टेशन पर रुकेगी.
03043 हावड़ा-रक्सौल साप्‍ताहि‍क पूजा स्‍पेशल ट्रेन : यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 20.43 बजे हावड़ा से खुलेगी व शनिवार को रक्सौल पहुंचेगी व 03044 रक्सौल- हावड़ा पूजा स्‍पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 19.38 में रक्सौल से खुलेगी व दूसरे दिन हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन हावड़ा, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा व सीतामढ़ी स्टेशन पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें