28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वि‌स्फोटक बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह: थाना क्षेत्र के रकसमुक्ता कोकहराजोरी गांव स्थित गोविंद महतो के कुआं से बुधवार को भारी संख्या में बरामद विस्फोटकों के जखीरा मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के बयान पर जसीडीह थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि बुधवार को दिन में ग्यारह […]

जसीडीह: थाना क्षेत्र के रकसमुक्ता कोकहराजोरी गांव स्थित गोविंद महतो के कुआं से बुधवार को भारी संख्या में बरामद विस्फोटकों के जखीरा मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के बयान पर जसीडीह थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि बुधवार को दिन में ग्यारह बजे गुप्त सूचना मिली की कोकहराजोरी गांव के गोविंद महतो के कुआं में बारह बंडल तार एवं उसमे पीला रंग का कुछ बंधा हुआ है.

इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने के बाद एएसआइ एन शर्मा,बलों के साथ पहुंचे तो पाया कि अलग-अलग बारह पॉलिथिन के पैकेट में वायर एवं प्रत्येक वायर में लाल एवं पीला रंग का कवर्ड डोटोनेटर पानी में तैर रहा है.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकािरयों को देते हुए बम निरोधक दस्ता, जगुआर रांची की टीम बुलायी गयी.साथ ही कुआं को कब्जे में लेकर बारी-बारी से वायर पैकेट को बाहर किया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बरामद सामग्री को बम निरोधक दस्ता को सौंप कर सुनसान जगह में नष्ट किया गया. उन्होंने आगे कहा कि बरामद विस्फोटक सामग्री से प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा साक्ष्य छिपाने की नीयत से सूनसान जगह पर लाकर इसे फेंका गया है. जो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम- 1908 की धारा 3 एंड 4 के तहत संज्ञेय अपराध है. थाना प्रभारी श्री सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या-266-015 दर्ज कर विस्फोटक अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें