मधुपुर: थाना क्षेत्र के पटवाबाद से अंची देवी उच्च विद्यालय आ रही नौवीं कक्षा की चार छात्राओं के साथ स्टेशन रोड में हुई छेड़खानी मामले में पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि डंगालपाड़ा निवासी राका उर्फ रंजीत यादव, कमरमंजिल रोड निवासी मो लड्डन, मो सद्दाम, मो तौफिक व मो सोनू को पकड़ा.
बुधवार को छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में इन पांचों को नामजद किया गया था. गिरफ्तार किये गये तीन युवकों को देवघर जेल भेज दिया. जबकि दो नाबालिग था, इसलिए इन्हें दुमका भेज दिया गया.
क्या था मामला
गांव से विद्यालय आने व जाने के क्रम में मनचले युवक पिछले पंद्रह दिनों से इन छात्राओं को परेशान कर रहे थे. गत बुधवार को भी स्टेशन रोड के पंपू तालाब के पास छात्राओं का दुपट्टा छीनते हुए छेड़खानी की. छात्राओं ने मनचलों की पिटाई कर थाना में मामला दर्ज कराया था.