23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर की आमदनी में 11 लाख रुपये की कमी

देवघर: श्रावणी मेले में इस बार हालांकि प्रशासन का दावा है कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कांवरिये आये. प्रशासन के आंकड़े भी यही दिखा रहे हैं. लेकिन बाबा मंदिर सहित अन्य मद में जो प्रशासन को आय हुई है, उसमें काफी कमी आयी है. हालांकि यह आंकड़ा 24 दिनों का है. लेकिन 24 […]

देवघर: श्रावणी मेले में इस बार हालांकि प्रशासन का दावा है कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कांवरिये आये. प्रशासन के आंकड़े भी यही दिखा रहे हैं. लेकिन बाबा मंदिर सहित अन्य मद में जो प्रशासन को आय हुई है, उसमें काफी कमी आयी है. हालांकि यह आंकड़ा 24 दिनों का है.

लेकिन 24 दिनों में पिछले वर्ष 18.61 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था जबकि इस बार 19.95 लाख श्रद्धालु आये. लेकिन आय की बात करें तो बाबा मंदिर की आय पिछले वर्ष 2 करोड़ 61 लाख 35 हजार रुपये थी जो इस बार मात्र दो करोड़ 50 लाख 19 हजार 263 रुपये है. इस तरह तकरीबन 11 लाख कम आय इस बार हुई है. इस बार बाबा मंदिर में दान में सोना नहीं मिला जबकि पिछली बार 14.76 ग्राम सोना दान में मिला था.

वाणिज्य कर सहित अन्य वसूली में भी आयी कमी
जो आंकड़े डीसी राहुल पुरवार ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी किये हैं, उसके अनुसार वाणिज्य कर वसूली अब तक 6.99 करोड़ रुपये हुई, जबकि पिछले वर्ष यह रकम 7.70 करोड़ रुपये थी. निगम की आय में भी इस बार भारी कमी आयी है. क्योंकि दूसरी सोमवारी के हादसे के बाद से ही राज्य सरकार ने टॉल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी थी. निगम की आय इस बार मात्र 76.79 लाख रुपये रही जबकि यह पिछले वर्ष 1.05 करोड़ थी. बाजार समिति की आय में भी काफी कमी आयी है. इस बार समिति का अद्यतन प्रगामी वसूली महज 14.14 लाख रुपये रही, जो पिछली बार 54.2 लाख रुपये थी. बाजार शुल्क की वसूली 1.0 लाख हुई जो 2014 में 12.5 लाख रुपये थी.
परिवहन व विद्युत विभाग की आय में इजाफा
श्रावणी मेले के दौरान इस बार परिवहन व विद्युत विभाग की आय में इजाफा हुआ है. परिवहन विभाग ने 24 दिनों में 62.35 लाख परिवहन कर की वसूली की जो पिछली बार 49.73 लाख थी. वहीं विद्युत विभाग ने इस बार 24 .39 लाख वसूली की जो 2014 में 20.58 लाख ही थी. आंकड़ों से संबंधित जानकारी श्रावणी मेले के चौथे प्रेस कांफ्रेंस में डीसी राहुल पुरवार ने दी.
स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट हो रहा तैयार : डीसी
डीसी राहुल पुरवार ने कहा कि अब प्रशासन और सरकार देवघर श्रावणी मेले के लिए आधारभूत संरचना स्थापित करने पर गंभीर है. इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में वे सारे काम होंगे. दुम्मा से देवघर तक इस स्थायी संरचना को वकसित किया जायेगा. साथ ही देवघर मेले में क्राउड कंट्रोल के लिए यहां जो भी फोर्स स्थायी हैं, उन्हें अच्छी तरह प्रशिक्षण दिया जायेगा. आने वाले श्रावणी मेले के दौरान वैसे अभिभावक जो अपने नि:शक्त बच्चों को लेकर बाबाधाम आना चाहते हैं, जलार्पण करना चाहते हैं, उनके लिए प्रशासन विशेष इंतजाम करेगा ताकि सुलभ जलार्पण हो सके. इस बात की खुशी है कि 2015 के श्रावणी मेले में तकरीबन 40 हजार बच्चा बम ने भी बाबा पर जलार्पण किया है. जलार्पण सिस्टम को और अधिक सुगम बनाया जायेगा.
बेहतर व्यवस्था से संतुष्ट दिखे कांवरिये : एसपी
एसपी विपुल शुक्ला ने कहा कि दूसरी सोमवारी के हादसे के बाद प्रशासनिक इंतजाम और क्यू मैनेजमेंट से कांवरियोन को राहत मिली. कतार में कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हुई. सभी कांवरिये व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. श्रावणी मेले में तमाम पुलिस बल, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, देवघर के एक-एक नागरिकों का सहयोग रहा. व्यवस्था और कांवरियों को सुविधा मिलने से एक माहौल बना है. प्रशासन का कान्फिडेंस बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें