Advertisement
धान बीज जांच में आया सच, बधाई के पात्र हैं मंत्री: आजाद
देवघर. लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक सह समाजवादी नेता अनिरूद्ध आजाद ने धान बीज की गुणवत्ता की जांच में सच उजागर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है़ कहा है कि सांच को आंच का डर नहीं होता है़ धान बीज की गुणवता किसानों के अनुरूप मानक पर सही नहीं उतरने की आवाज िकसानों ने […]
देवघर. लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक सह समाजवादी नेता अनिरूद्ध आजाद ने धान बीज की गुणवत्ता की जांच में सच उजागर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है़ कहा है कि सांच को आंच का डर नहीं होता है़ धान बीज की गुणवता किसानों के अनुरूप मानक पर सही नहीं उतरने की आवाज िकसानों ने उठायी थी. इसकी अगुवाई मैंने की.
इस पर मंत्री रणधीर िसंह ने गंभीरता से लेते हुए इसे मुकाम तक पहुंचाया. इसके िलए वे बधाई के पात्र हैं. िकसानों के इस मसले को उठाने में मीिडया ने भी सराहनीय भूिमका िनभायी. किसानों को ठगी करने की मंशा पर संस्था के संचालकों का पानी फिर गया़ श्री आजाद ने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के धोखाधड़ी का कार्य करने वाले संस्था के सचिव व अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज होना चािहए.
भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं : रणधीर
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस की मुहिम चलायी है. उसे अमल में लाया जायेगा. संताल परगना के दो संस्थाओं पर कार्रवाई इसी कड़ी में की गयी है.
जांच के बाद होगा बीज ग्राम को भुगतान : मंत्री श्री सिंह ने बताया कि बीज ग्रामों ने राज्य में करीब 70 हजार क्विंटल धान बीज की आपूर्ति की है. इसकी पूरी जांच करायी जायेगी. पैक्स और लैंपस स्तर पर इसकी जांच होगी. जांच के बाद ही बीज ग्रामों का भुगतान होगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर इसकी जांच कर रिपोर्ट दें.
15 दिनों में फसल बीमा की राशि के भुगतान का आदेश : मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सहकारित विभाग के निबंधक को निर्देश दिया गया है कि जिनका भी फसल बीमा की राशि का बकाया है, उनका भुगतान किया जाये. 2012-13, 2013-14 और 2014-15 की बीमा का भुगतान भी नहीं हुआ है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बीमा राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement