सीबीआइ के देवघर कैंप कार्यालय में पिछले दिनों अभिलेखागार चाेरी कांड के मामले में कई पदाधिकारियों, कर्मियों समेत गैर सरकारी लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई थी़ सीबीअाइ दिल्ली के फाेरेंसिक टीम ने आठ दिनों तक देवघर में बारी-बारी कर पॉलीग्राफी टेस्ट किया था़ इस दौरान आधुनिक मशीन को हाथों में लगाकर सवाल किये गये थे़ इस दौरान सीबीआइ ने करीब 150 सवालों की सूची तैयार की थी़ उसी सूची के अनुसार पूछताछ किया जा रहा था़.
पूछताछ में मशीन के जरिये धड़कन व प्रेशर की स्थीति का पता लगाया जा रहा था़ इस पूछताछ में दो दर्जन लोग शामिल हुए थे़. पूछताछ के बाद इसकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब दिल्ली भेजा गया था़ करीब पांच माह बाद जांच रिपोर्ट सीबीआइ धनबाद कार्यालय आयी है़ बताया जाता है कि अब सीबीआइ पॉलीग्राफी टेस्ट की इस पॉजििटव रिपोर्ट के आधार पर उक्त संदिग्धों से पूरे घटनाक्रम व इसमें शामिल लोगों के नाम का राज खुलवायेगी़ सीबीआइ एक माह के अंदर यह कार्रवाई शुरु कर सकती है़ मालूम हो कि देवघर भूमि घोटाला एक जांच पूरी कर चार्जशीट हो चुका है़ अब सिर्फ अभिलेखागार चोरी कांड की जांच चल रही है़